उत्तराखंड

Uttarakhand News: ‘यह जीवन का अंतिम पड़ाव नहीं’, CM धामी ने परीक्षा में फेल हुए छात्रों को दिया संदेश, कहा- ‘असफलता सफलता की पहली सीढ़ी है’….

CBSE Results 2025 Out : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए है। 88.39% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए है। पिछले साल की तुलना, पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई है। लड़कियों ने लड़कों को 5.94% से ज़्यादा अंकों से पीछे छोड़ा है। सीबीएसई परीक्षा में 91% से ज़्यादा लड़कियां पास हुई है। प्रयागराज रीजन ने सबसे खराब प्रदर्शन किया है। भोपाल और पटना का भी बुरा हाल है।

विद्यार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Results 2025 Out) द्वारा घोषित कक्षा 12वीं एवं 10वीं के परीक्षा परिणामों में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, समर्पण और अटूट संकल्प का प्रतीक है। सभी छात्र-छात्राएं हमारे राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के निर्माता हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सभी विद्यार्थी आगे भी इसी उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ अपने जीवन में निरंतर प्रगति करते हुए नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे।

नए सिरे से आगे बढ़ने का अवसर

सीएम धामी ने कहा कि जिन विद्यार्थियों का परिणाम उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा, वे निराश न हों, यह जीवन का अंतिम पड़ाव नहीं है। यह स्वयं को और बेहतर बनाने, आत्ममंथन करने और नए सिरे से आगे बढ़ने का अवसर है ।

Related Articles

Back to top button