Uttarakhand News: कैंची धाम और भवाली में पर्यटकों की संख्या होगी नियंत्रित, उत्तराखंड सरकार कर रही लोड बियरिंग कैपेसिटी का सर्वे…

उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार कैंची धाम और भवाली में पर्यटकों की लोड बियरिंग कैपेसिटी (भार सहन श्रमता) नाप रही है. इसके लिए कैंचीं और भवाली मार्ग के बीच में कैमरे लगाने की तैयारी है. नैनीताल के करीब कैंचीं धाम आश्रम में विश्वभर के लोगों की बढ़ती आस्था को देखते सरकार नई योजना पर काम कर रही है. यहां, ऊत्तराखण्ड के चार धामों की तरह ही पर्यटकों या भक्तों के आने की संख्या को रैग्युलेट (नियंत्रित) करने के लिए सर्वे किया जा रहा है.
बता दें कि ये सर्वे जिला पर्यटन विभाग करा रहा है. उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड की पहल पर चल रहे इस प्रोजेक्ट में पर्यटक, वाहनों की संख्या और क्षेत्र की श्रमता को मापा जाएगा. कैंचींधाम में दो से तीन सीमित संख्या वाली आम पार्किंग हैं जहां भक्त अपनी गाड़ियां खड़ी करते हैं. भक्तों की संख्या और गाड़ियों की तादाद इसके अनुपात में ज्यादा है. प्रशासन, कैंचीधाम के करीब एक नई मल्टी स्टोरी कार पार्किंग का निर्माण कर रहा है.
सरकार की इस व्यवस्था से लोगों को भारी जाम से राहत मिलेगी. इसके अलावा सरकार लगातार प्रदेश के ऐसे स्थल जहां पर यातायात का दबाव ज्यादा रहता है, वहां पर राहत देने का कार्य कर रही है.