उत्तराखंड

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों का किया आत्मीय स्वागत, पैर धोए और पुष्पवर्षा कर जताया सम्मान…

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को भक्ति और ज्ञान की पावन धरा हरिद्वार में शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत और अभिनंदन किया. इस अवसर पर सीएम ने कांवड़ियों का पैर धोकर पुष्पमालाएं अर्पित की. साथ ही कांवड़ियों से बात कर व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया. इस दौरान हेलीकॉप्टर से शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा भी की गई.

इसके बाद सीएम ने गंगा तट पर 251 फीट ऊंचे भगवा ध्वज के लिए निर्माण कार्य का शिलान्यास और प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया. सीएम ने देवाधिदेव महादेव से समस्त कांवड़ियों की मंगलमयी, सुरक्षित और श्रद्धा से परिपूर्ण यात्रा की कामना की.

बता दें कि सीएम धामी कांवड़ यात्रा को लेकर लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही समय समय पर अधिकारियों को व्यवस्था सुधार को लेकर भी निर्देशित कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button